पटना | बिहार की राजधानी पटना समेत आस-पास के इलाकों में असमाजिक तत्वों के खिलाफ चलाये गये विशेष अभियान में पटना पुलिस ने लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर आठ अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
वरीय पुलिस अधीक्षक मनु महाराज ने आज यहां बताया कि विशेष अभियान के तहत सूचना मिली कि खगौल सड़क उपरी पुल (आरओबी) के नीचे कुछ अपराधी इक्ट्ठा हुए है। इसी आधार पर पुलिस की विशेष टीम ने छापेमारी कर अपराध की योजना बनाते आठ अपराधियों को मौके पर से गिरफ्तार कर लिया।
महाराज ने बताया कि इन अपराधियों के पास से एक पिस्तौल, कुछ कारतूस, एक गाड़ी, मोटरसाइकिल और करीब 20 लीटर शराब जप्त की गयी है। गिरफ्तार किये गये अपराधियों में नूर आलम, गोरख नट, सतेन्द्र नट, राजू नट, लड्डन नट, मोहम्मद राजू, संजीत पासवान और मुकुट कुमार शामिल हैं। इनके खिलाफ कई अपराधिक मामले विभिन्न थानों में दर्ज है। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ की जा रही है।