नासिक। महाराष्ट्र के नासिक में बीती रात एक बस में आग लग जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा 15 अन्य घायल हो गए। मृतकों में 10 व्यस्क और एक बच्चे शामिल हैं। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 5 लाख रुपए मुआवजा देने का ऐलान किया है साथ ही मामले की जांच कराने का आदेश भी दिया है।
पुलिस ने कहा कि कल रात बस में आग लग जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई। हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई। शवों और घायल लोगों को अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा कि हम अभी म़ृतकों की सही संख्या का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।
रिपोर्टो के अनुसार शनिवार तड़के नासिक-औरंगाबाद राजमार्ग पर सुबह 5:15 के करीब एक बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। टक्कर के कारण आग लग गई जिससे कई यात्री बस से फंस गए। आग में अभी तक 11 लोगों की मृत्यु हो गई है।
मंत्री दादा भुसे ने हादसे की बताया कि घायलों का इलाज नासिक में चल रहा है। उहोंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च सरकार उठाएगी। मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।