Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Eight gates of Atal Sagar Dam opened in Shivpuri due to incessant rains - Sabguru News
होम Headlines MP शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश के बाद अटल सागर बांध के 8 गेट खोले

MP शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश के बाद अटल सागर बांध के 8 गेट खोले

0
MP शिवपुरी में लगातार हो रही बारिश के बाद अटल सागर बांध के 8 गेट खोले
8 gates of Atal Sagar Dam opened after continuous rains in MP Shivpuri
8 gates of Atal Sagar Dam opened after continuous rains in MP Shivpuri
8 gates of Atal Sagar Dam opened after continuous rains in MP Shivpuri

शिवपुरी मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटों से हो रही बारिश के बाद मणि खेड़ा अटल सागर बांध के 8 गेट खोल दिए गए हैं। सिंध नदी पर बने इस बांध में नदी के केचमेंट एरिया में भी भारी बारिश होने के कारण अत्याधिक पानी भर गया, जिसके कारण इस बांध के गेट दोबारा खोले गए हैं।

जिला भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार जिले में अभी तक 725 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है, जबकि जिले की औसत वर्षा 816.3 मिलीमीटर है। उधर शिवपुरी जिले के कोलारस अनु विभाग के नैनागिर गांव के पास से निकली कूनो नदी को पार करने के लिए ग्रामीणों के अलावा स्कूल जाने वाले बच्चे भी नदी पार करके स्कूल जा रहे हैं। नैनागिर गांव ग्राम पंचायत मुढेरी के अंतर्गत आता है।

यहां के पूर्व सरपंच भरत पटेलिया के अनुसार नैनागिर गांव में एक शासकीय स्कूल है, लेकिन वह नियमित नहीं खुलता इसलिए गांव के बच्चे नदी पार करके ग्राम शनवारा के एक निजी स्कूल में जाते हैं। अगर इस गांव के ग्रामीण नदी पार नहीं करें तो उन्हें पहले बदरवास आना पड़ता है उसके बाद दूसरे गांव के लिए जाना पड़ता है। वह काफी लंबा चक्कर पड़ता है, इसलिए ग्रामीण एवं बच्चे नदी पार करने के लिए हवा भरी ट्यूब का सहारा लेते हैं, जो खतरनाक है।

इन दिनों हो रही वर्षा के कारण कूनो नदी भी उफान पर है। उधर शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा सुभाषपुरा हिम्मतगढ़ सेवड़ा भानगढ़ आदि गांव के किसानों ने क्षेत्र में अत्यधिक वर्षा के कारण फसलें खराब हो जाने की जानकारी जिला मुख्यालय पर संबंधितों को दी है। ग्रामीणों के अनुसार विशेष रूप से सब्जी की फसल खराब हुई है और अब अगर वर्षा नहीं रुकी तो उड़द मक्का सोयाबीन आदि फसलें भी खतरे में आ जाएंगी।