अजमेर। अजमेर जिले के मांगलियावास थाना क्षेत्र में आज एक निजी बस एवं ट्रेलर की भिड़ंत में आठ लोगों की मौत हो गई जबकि 30 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि अपरान्ह करीब चार बजे अजमेर-ब्यावर राष्ट्रीय राजमार्ग आठ पर सड़क किनारे एक ट्रेलर खड़ा था। इसी दौरान बरेली से राजकोट जा रही बस उससे टकरा गई।
हादसा इतना भीषा था कि बस में सवार एक महिला और एक बालक सहित आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 30 से अधिक लोग घायल हो गए। इनमें करीब 12 लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। घायलों में महिलाएं, बच्चे एवं बुजुर्ग शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय पहुंचाया। कुछ घायलों का ब्यावर के अमृतकौर अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।