

अहमदाबाद/नडियाद | गुजरात में जारी भारी वर्षा के बीच दीवार और मकान गिरने की दो अलग अलग घटनाओं में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।
पुलिस ने बताया कि अहमदाबाद शहर के बोपल इलाके के निसर्ग बंगलोज में एक निर्माणाधीन मकान की दीवार गिरने से इसके निकट बनी झोपड़ी में सो रहे एक मजदूर परिवार के चार सदस्यों की आज तड़के मौत हो गयी। मृतकों की पहचान दिनेश (35) उसकी पत्नी रमनाबेन (30) और तीन साल की एक पुत्री और दो साल के पुत्र के तौर पर की गयी है।
उधर, खेड़ा जिले के नडियाद शहर के प्रगतिनगर इलाके में तीन मंजिल के एक पुराने मकान के कल देर रात गिर जाने से दो महिलाओं तथा एक बच्ची समेत चार लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य घायल हो गये।