बीजिंग। चीन के पूर्वी शहर सुझाउ में एक होटल के ढहने से आठ लोगों की मौत हो गई जबकि नौ लोग लापता हो गए।
जिला अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि सिजी कैयुआन होटल सोमवार अपराह्न ढह गया, जिसमें 23 लोग फंस गए। पहले एक व्यक्ति के मरने की आशंका थी और 10 लोग लापता थे।
स्थानीय सरकार ने चीनी सोशल मीडिया वीचैट पर लिखा कि स्थानीय समयानुसार मंगलवार सुबह सात बजे एक खोज और बचाव दल ने मलबे से 14 लोगों को बाहर निकाला, जिनमें से एक पूरी तरह सुरक्षित घर पहुंच गया है, पांच की हालत स्थिर है, जबकि आठ की मौत की पुष्टि हुई है।
होटल ढहने के कारणों की जांच की जा रही है, लेकिन प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह किसी नवीनीकरण कार्य के कारण हुआ।