देहरादून। उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले की पुरोला तहसील में रविवार को एक बस के गहरी खाई में गिर जाने से आठ लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
पुलिस उप महानिरीक्षक अजय रौतेला ने बताया कि बडकोट से विकास नगर जा रही बस पुरोला तहसील के टामटा में दोपहर बाद गहरी खाई में गिर गई जिससे आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए। राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।