वारसा। पोलैंड की राजधानी वारसा में मंगलवार रात आग लगने से छह लोगों की मौत हो गई। पोलैंड के दमकल विभाग के प्रवक्ता पावेल फ्रैटकजाक ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने स्थानीय मीडिया को बताया कि आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि दमकल विभाग ने शनिवार को अभी तक 3860 लोगों को बचाया है जबकि आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में 18 लोगों की मौत हुई है तथा 54 अन्य लोग जख्मी हुए हैं। मंगलवार को आठ लोगों की मौत हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत जेरन में हुई।