Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Eight people die in road accident in Haryana - हरियाणा में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत 11 घायल - Sabguru News
होम Breaking हरियाणा में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत 11 घायल

हरियाणा में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत 11 घायल

0
हरियाणा में सड़क हादसे में आठ लोगों की मौत 11 घायल
Eight people die in road accident in Haryana
Eight people die in road accident in Haryana
Eight people die in road accident in Haryana

झज्जर । हरियाणा के झज्जर जिले में रोहतक-रेवाड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग पर बादली में फ्लाईओवर के निकट आज सुबह घने कोहरे के कारण हुये एक सड़क हादसे में सात महिलाओं समेत आठ लोगों की मौत हो गई तथा 11 अन्य घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह करीब नौ बजे हुआ। हताहत हुये लोग जीप में सवार थे तथा किरदोध गांव निवासी थे। ये लोग किसी की रस्म क्रिया में भाग लेने के लिये दिल्ली के नजफगढ़ जा रहे थे। रास्ते में घना कोहरा होने के कारण इनकी जीप पहले आगे चल रहे एक ट्रॉलर से टकराई और इस दौरान तेज गति से आ रहे ट्रक ने भी इसे पीछे से टक्कर मार दी। दोनों ट्रकों के बीच जीप बुरी तरह भिंच गई तथा इसके परखच्चे उड़ गये।

इस घटना में जीप में सवार आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सड़क पर लम्बा जाम लग गया जिसमें अनेक यात्री वाहन और स्कूल बसें भी थीं। घायलों को झज्जर के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां से गम्भीर रूप दो को रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मृतकों की शिनाख्त सतपाल(48) तथा सात अन्य महिलाओं संतोष(45), कांता देवी(34), प्रेमलता(50), लछमी(63), रामकली(35), शीला देवी(61) और खाजनी के रूप में की गई है। घायलों में से पुष्पा और मांगेराम को गम्भीर हालत के चलते रोहतक के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अन्य घायलों दिनेश, मंजू, राजबाला, राजेश, रमेश कुमार, सतीश, शमशेर, विनोद और रोहताश का सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही राज्य के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनकड़ ने झज्जर के सरकारी अस्पताल जाकर घायलों का हालचाल पूछा तथा मृतकों के परिवारों को सांत्वना दी। इस बीच राज्य सरकार ने मृतकों के आश्रितों के दो-दो लाख रूपये, गम्भीर रूप से घायलाें के लिये एक-एक लाख रूपये तथा मामूली रूप से घायलों के लिये 50-50 हजार रूपये मुआवजे का ऐलान किया है।