भुवनेश्वर। ओडिशा में कंधमाल जिले के बालीगुडा के पास मंगलवार को एक मिनी ट्रक के सड़क से फिसल कर 50 फुट गहरी खाई में गिर जाने से उस पर सवार 10 लोगों की मौत हो गई तथा 35 अन्य घायल हो गए जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक बालीगुडा के पास पोईगुडा घाट में हुए इस हादसे में आठ लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया और 35 लोग घायल हो गए जिनमें से गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को एमकेसीजी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया। अन्य घायलों का इलाज ब्रह्माणीगांव प्राथमिक चिकित्सा केंद्र में किया जा रहा है।
पुलिस के मुताबिक संभवत: वाहन में तकनीकी खामी आने या चालक के नशे में होने के कारण यह हादसा हुआ। वाहन पर सवार 40 से अधिक लोग कलिंगी इलाके से ब्रह्माणीगांव स्थित चर्च में आयोजित समारोह में भाग लेने जा रहे थे कि रास्ते में यह हादसा हो गया। घटना के तुरंत बाद ही स्थानीय लोग, पुलिस एवं वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को बाहर निकालकर उन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया।
ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में लोगों के मारे जाने पर गहरा शोक व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना जताई। उन्होंने मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि प्रदान करने और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की।
इस बीच राज्य के वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री नृसिंह साहू ने क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी को मामले की जांच करने और रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट मिलने के बाद समुचित कार्रवाई की जाएगी।
कंधमाल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्याें की निगरानी की। गंभीर रूप से घायल 25 लोगों को एमकेसीजी ले जाने के लिए पांच एंबुलेंस की मदद ली गई।