टोंक। राजस्थान में टोंक जिले सदर थाना क्षेत्र में बीती रात ट्रेलर की टक्कर से बड़ी जीप में सवार एक ही परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य पांच घायल हो गए। मृतकों में दो महिलाएं और दो बच्चे हैं।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सोनी परिवार के लोग बड़ी जीप (तूफान) से सीकर जिले के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल खाटुश्याम जी के दर्शन के लिए थे। ये लोग रात करीब 9.30 बजे वापस मध्यप्रदेश के लिए खाटूश्यामजी से रवाना हुए। रात करीब ढाई बजे जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-12 पर टोंक जिला मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर टोंक के पास एक पुलिया पर उनकी जीप को पीछे से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इससे जीप पुलिया की दीवार और ट्रेलर के बीच में फंस गई।
पुलिस ने बताया कि इससे आठ लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार पुरुष, दो महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। घायलों को टोंक के सआदत अस्पताल के बाद जयपुर रेफर किया गया है। हादसे के शिकार लोग मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के जीरापुर गांव निवासी थे। हादसे की सूचना पर पूरा पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और राहत कार्य शुरू करवाया। पुलिस ने बताया कि कार सवार एक सोनी परिवार है जो कि खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन कर मंगलवार मध्य रात वापस मध्यप्रदेश लौट रहा था।
पुलिस ने बताया कि हादसे में तीन वर्ष की एक बच्ची के किसी तरह की चोट नहीं आई है। हादसे के बाद ट्रेलर का चालक और परिचालक मौके से फरार हो गए। जीप का चालक बच गया, लेकिन वह भी फरार बताया जा रहा है। पुलिस आगे कार्रवाई कर रही है।