अंकारा। तुर्की के दक्षिण-पूर्वी शहर गाजियांटेप में शनिवार को एक अस्पताल के कोरोना वायरस वार्ड में ऑक्सीजन मशीन में आग लगने से आठ लोगों की मौत हो गई।
अनादोलु समाचार एजेंसी के मुताबिक मृतकों की उम्र 56 से 85 वर्ष के बीच थी। स्थानीय समयानुसार गाजियांटेप के सांको यूनिवर्सिटी अस्पताल में शनिवार तड़के करीब 1.45 बजे आग लगी।
एजेंसी ने प्रांतीय राज्यपाल कार्यालय का हवाला देते हुए कहा कि दमकल कर्मियों द्वारा आग को बुझा दिया गया था। फिलहाल घटना की जांच की जा रही है। गाजियांटेप के राज्यपाल कार्यालय ने बयान में कहा है कि स्थिति को देखते हुए हमारे संबंधित अधिकारियों ने आवश्यक उपाय किये हैं और जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि तुर्की में कोरोना महामारी की शुरुआत के बाद से कोरोना वायरस के 19.82 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। अकेले शुक्रवार को ही संक्रमण के 26410 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक कोरोना से 17,610 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।