अलवर। राजस्थान में अलवर के केंद्रीय कारागृह में गुरुवार को आठ कर्मचारी और दो कैदी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं।
अलवर जेल अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि संक्रमित कर्मचारियों को होम आइसोलेशन कर दिया गया है जबकि बंदियों को आइसोलेशन अस्पताल में भेजा गया है। अलवर के केंद्रीय जेल में 1000 बंदी हैं। कोरोना की दूसरी लहर को देखते हुए सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं। उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से ऊपर वाले जेल के सभी कर्मचारियों एवं बंदियों को दोनों टीके लगवा दिए गए हैं और अब 18 से 45 आयु के बन्दी और कर्मचारियों का टीकाकरण एक मई से करवाया जाएगा। जेल प्रशासन की गाइडलाइन की पूरी पालना की जा रही है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बंदियों की मुलाकात को स्थगित कर दिया गया है। यह मुलाकात तब तक स्थगित रहेगी जब तक कोरोना का कहर कम नहीं हो।
यादव ने बताया कि आठ कर्मचारी जिनमें तीन आरएसी के जवान और पांच जेल कर्मी कर्मी कोरोनावायरस से पीड़ित हैं जिन्हें होम आइसोलेशन किया हुआ है। इसके अलावा दो बंदी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं जिन्हें चिकानी स्थित कोरोना हॉस्पिटल भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नये बंदियों को एक बैरक में रखकर सात आठ दिन तक आइसोलेशन में रखा जाता है उसके बाद ही दूसरे बैरक में रखा जाता है।