मुंबई। महाराष्ट्र में शिवसेना के 12 सांसदों के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले खेमे में जाने की रिपोर्ट के बीच पार्टी प्रवक्ता एवं सांसद संजय राउत ने मंगलवार को कहा कि पार्टी के भीतर कथित बगावत के बावजूद मूल शिवसेना को इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
राउत ने मीडिया से बागी विधायकों और सांसदों को कड़ी सुरक्षा मुहैया कराई गई है और शिवसेना में दो फाड करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि कल वे ‘मातोश्री’ पर भी अपना दावा पेश करेंगे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा महाराष्ट्र को तीन राज्यों में बांटना चाहती है, लेकिन हम ऐसा कदापि नहीं होने देंगे।
महाराष्ट्र सरकार की आलोचना करते हुए उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण राज्य के लोगों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन मुख्यमंत्री शिंदे अपनी सरकार को बचाने के लिए दिल्ली में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि वास्तव में वह शिवसेना के नहीं, बल्कि भाजपा के मुख्यमंत्री हैं।