अलवर। राजस्थान में अलवर के सदर थाना क्षेत्र में बीती रात दो गुटों के झगड़े में एक वृद्ध की मौत हो गई करीब छह लोग घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि हाजीपुर गांव के दुलीचंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल रात उसके पिताजी सुखराम घर के बाहर सो रहे थे तभी अमर सिंह जाटव, राजेश और अन्य लोग बुरी नीयत से उसकी पुत्री को उठाकर ले जा रहे थे तो पिताजी ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने सरियों, कुल्हाड़ी, फर्से और लाठियों से ताबड़तोड़ हमला करके सुखराम की हत्या कर दी। परिवार के अन्य लोगोंं ने इसका विरोध किया तो उन पर भी हमला किया गया।
दूसरी ओर दूसरे पक्ष के घायल राजेश जाटव ने बताया कि वह कल रात को दुलीचन्द की दुकान पर सामान लेने गया तो दुलीचन्द ने 20 रुपए बकाया चुकाने की बात पर उसके साथ मारपीट की और कुल्हाड़ी से वार करके उसके हाथ पैर काट दिए। इस झगड़े में उनके पक्ष के कई लोग घायल हुए हैं।
घटना की सूचना के बाद सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की धरपकड़ शुरू की। सीओ ग्रामीण जगमोहन शर्मा ने बताया कि हाजीपुर में दो पक्षों में मारपीट का मामला सामने आया है पुलिस ने कुछ लोगो को हिरासत में लिया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया है।