कुशीनगर। उत्तर प्रदेश में कुशीनगर के नोनिया क्षेत्र में एक बहू के परिजनों ने एक बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि नोनिया पट्टी टोला निवासी ठाकुर चौहान (70) के इकलौते पुत्र बजरंगी की शादी खड्डा क्षेत्र के रामपुर गोनहा गांव निवासी संध्या से कुछ वर्ष पूर्व हुई थी। पति पत्नी में अक्सर विवाद हुआ करता था।
बहू को अंधरे में रखकर ठाकुर चौहान ने बेटे की कुछ दिन पहले दूसरी शादी करा दी। इसके बाद परिवार में कलह बढ़ गया। अक्सर बजरंगी से उसकी पहली पत्नी का विवाद होता था। इससे उसके मायके वाले भी नाराज थे। वह इस कलह की वजह बुजुर्ग ठाकुर चौहान को ही मानते थे।
उन्होंने बताया कि बुधवार को किसी बात को लेकर बंजरगी ने पहली पत्नी के साथ मारपीट की। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। इस बीच पहली बहू के मायके वाले गांव पहुंचे। मारपीट होने लगी। ठाकुर को चोट लग गई।
गांव वालों ने बीच-बचाव कराकर दोनों पक्षों को किसी तरह शांत कराया। अस्पताल में घायल बेटी से मिलने के बाद उसके मायके के लोग देर रात दोबारा ठाकुर चौहान के घर पहुंचे। वहां फिर से मारपीट शुरू हो गई। इस दौरान चोट लगने से घायल ठाकुर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मायके वाले फरार हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
इस मामले में गुरुवार सुबह मृतक ठाकुर चौहान की पुत्री बंसती देवी ने थाने पहुंचकर भाई बजरंगी की पहली पत्नी के पिता और दो भाइयों के खिलाफ मारपीट, गाली गलौच और पिता की हत्या की तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।