तखतगढ़ (पाली)। कस्बे के पूर्व पालिकाध्यक्ष स्व. वंशीलाल बाल्दिया मार्ग पर तालाब में गिरने से बुजुर्ग महिला की मौत के मामले में पुलिस ने पुत्र को सूचना भेजी है। संभवतः बुधवार तक उसके पुत्र के आने के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम करवा पाएगा। पुलिस ने बताया कि मूलकी देवी पत्नी सोनाराम देवासी के मंगलवार सुबह 9 बजे अचानक तालाब में गिरने बेहोश हो गई।
हादसे की सूचना पर पालिका की बचाव टीम ने तालाब में गिरी महिला को मशक्कत के बाद बाहर निकाल कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया। जहां उसका उपचार के दौरान दम टूट गया। सूचना पर सहायक उप निरीक्षक शेषाराम सीरवी मौके पर मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना के बाद पालिकाध्यक्ष ललित रांकावत, इओ मदनलाल तेजी सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। सहायक उप निरीक्षक सीरवी ने बताया कि मृतका के पुत्र को मौत को लेकर सूचना दी गई है। दिशावर से तखतगढ़ पहुंचने के बाद शव को लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की मोर्चरी के डी-फ्रीज में रखवाया गया है।
तालाब भरने के बाद मौत का रहता सिलसिला
जब-जब भी तालाब भरता है तो तखतगढ़ का तालाब में मौत का सिलसिला भी शुरू होता है। बीते वर्षो पर गौर किया जाए तो हर नगरवासी के मुंह पर मृतकों के नाम याद है। बुधवार को एक और महिला की मौत ने आंकड़े में वृद्धि करवाई है।