Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
ELECRAMA 2020 will showcase technologies for Clean and Green Energy - Sabguru News
होम Business इलेक्रामा-2020 में प्रदर्शित की जाएगी स्वच्छ और हरित ऊर्जा से संबंधित टैक्नोलाॅजी

इलेक्रामा-2020 में प्रदर्शित की जाएगी स्वच्छ और हरित ऊर्जा से संबंधित टैक्नोलाॅजी

0
इलेक्रामा-2020 में प्रदर्शित की जाएगी स्वच्छ  और हरित ऊर्जा से संबंधित टैक्नोलाॅजी
ELECRAMA 2020 will showcase technologies for Clean and Green Energy
ELECRAMA 2020 will showcase technologies for Clean and Green Energy
ELECRAMA 2020 will showcase technologies for Clean and Green Energy

इलेक्रामा के ऐतिहासिक और रोमांचक 30 वर्षों के सफर का जश्न मनाने की तैयारी
विभिन्न नए सेगमेंट्स की होगी शुरुआत
बिजली और ऊर्जा से संबंधित वन स्टाॅप साॅल्यूशन के तौर पर बनाई अंतरराष्ट्रीय पहचान।
जयपुर। विश्व की सबसे बड़ी ऊर्जा प्रदर्शनी ‘इलेक्रामा-2020‘ के लिए उलटी गिनती शुरू हो गई है। यह मेगा इवेंट अपने 30 वें वर्ष में है और इस बार यह एक और महत्वपूर्ण पड़ाव कायम करने के लिए तैयार है। ‘इलेक्रामा-2020‘ से संबंधित तैयारियों की जानकारी देने के लिए 23 दिसंबर, 2019 को जयपुर के आईटीसी राजपुताना में एक इवेंट आयोजित किया गया, जहां बिजली उद्योग के 320 से अधिक हितधारकों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।

गौरतलब है कि वर्षों से इलेक्रामा एक ऐसे नाॅलेज शेयरिंग प्लेटफाॅर्म के रूप में उभरकर सामने आया है, जहां इलेक्ट्रिक वाहनों, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (आईओटी), एआई, स्टोरेज साॅल्यूशंस और नवीकरणीय ऊर्जा पर मजबूती से ध्यान केंद्रित किया जाता है।

इलेक्रामा-2020 के चेयरमैन श्री अनिल साबू ने कहा, “इलेक्रामा भारतीय उद्योग, एसएमई और स्टार्ट अप्स के लिए बिजली के क्षेत्र में एक वैश्विक संपर्क प्लेटफाॅर्म है, और उच्च गुणवत्ता, अभिनव और प्रतिस्पर्धी उत्पादों के निर्माता के रूप में भारत की ताकत का प्रदर्शन करने का जरिया भी है। 60 देशों के 450 से अधिक विदेशी प्रदर्शकों सहित कुल 1300 से अधिक प्रदर्शक इसमें शामिल होते हैं। इनके साथ ही 650 अंतरराष्ट्रीय खरीदारों के साथ 120 देशों के आगंतुक भी इलेक्रामा-2020 में भाग लेंगे और इस तरह यह इवेंट सही अर्थों में एक ग्लोबल प्लेटफॉर्म बनता है।”

मेगा इवेंट 18 जनवरी से 22 जनवरी 2020 तक इंडिया एक्सपोर्ट मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित किया जाएगा। प्रदर्शनी 110,000 वर्ग मीटर से अधिक क्षेत्र में फैली होगी और 12,000 वर्ग मीटर क्षेत्र में विशेष पेवेलियन होंगे, जहां सम्मेलन और काॅन्सेप्ट्स का आयोजन किया जाएगा और इस तरह दुनियाभर की कंपनियों और निर्माताओं के लिए यह एक अनूठा और यादगार अनुभव साबित होगा। इस वर्ष के शो का विषय ‘एनर्जी ट्रांजिशन एंड न्यू टेक्नोलॉजी‘ होगा।

इलेक्रामा के इस 14 वें संस्करण में अनेक नए कदम भी उठाए गए हैं, जिनमें प्रमुख हैं- महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए वूमेन इन पावर, लो वोल्टेज सेगमेंट के लिए ब्यूलेक और एसएसआई इकाइयों के लिए डीबीएसएम और एनएसआईसी पैवेलियन, आदि। साथ ही, विश्व उपयोगिता शिखर सम्मेलन, ईटेकनेक्स्ट, आरबीएसएम, रेल ऊर्जा, रिन्यूएबल एनर्जी और पावर पैवेलियन जैसे नियमित फीचर भी इस इवेंट में होंगे।

आईईईएमए के अध्यक्ष श्री आर के चुघ ने कहा, ‘‘आईईईएमए का प्रमुख शो इलेक्रामा अपनी शुरुआत से ही उद्योग और अपने संबंधित क्षेत्रों की जरूरतों के अनुरूप और प्रासंगिक साबित हुआ है। इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज इलेक्रामा विद्युत से संबंधित ईकोसिस्टम में प्रासंगिक चुनौतियों और समाधानों के साथ विश्व स्तर पर एक सबसे बड़ा मंच बन गया है। आज इलेक्रामा ब्रांड दुनिया को बिजली देने के लिए अद्वितीय चुनौतियों से जूझते हुए दुनियाभर की यूटिलिटीज, सरकारों, ईपीसी सलाहकारों, ठेकेदारों, बिजली के उपकरण निर्माताओं और जनरेटर कंपनियों की व्यापारिक जरूरतों को पूरा करने का काम करता है।”

आईईईएमए के प्रमुख कार्यक्रम इलेक्रामा के पिछले आयोजन में 2,98,0000 से अधिक लोगों की मौजूदगी दर्ज की गई थी और 1,200 से अधिक प्रदर्शकों ने अपने उत्पादों और सेवाओं को इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माताओं के सबसे बड़े शोकेस में प्रदर्शित किया था। 1 बिलियन अमरीकी डालर से अधिक व्यावसायिक प्रश्नों का अनुमान लगाया गया था और इस इवेंट में विभिन्न देशों के आगंतुकों ने भारत और विश्व स्तर पर परिवर्तनकारी विकास को अनुभव किया था।

सोर्सिंग उत्पादों और घटकों के लिए भारतीय विद्युत उपकरणों की तेजी से उभरती वैश्विक प्रतिष्ठा के साथ, हमारा लक्ष्य निकट भविष्य में निर्यात की अपनी वैश्विक हिस्सेदारी को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 5 प्रतिशत करना है। निश्चित तौर पर इलेक्रामा का 14 वां संस्करण 60 से अधिक देशों के प्रदर्शकों और 120 से अधिक देशों के आगंतुकों को आकर्षित करेगा।