Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Election campaign by excuse of festival in Rajasthan - राजस्थान में पर्व त्योहार के बहाने चुनाव प्रचार - Sabguru News
होम Delhi राजस्थान में पर्व त्योहार के बहाने चुनाव प्रचार

राजस्थान में पर्व त्योहार के बहाने चुनाव प्रचार

0
राजस्थान में पर्व त्योहार के बहाने चुनाव प्रचार
Election campaign by excuse of festival in Rajasthan
Election campaign by excuse of festival in Rajasthan
Election campaign by excuse of festival in Rajasthan

नयी दिल्ली । राजस्थान में विधानसभा चुनाव की घोषणा अभी नहीं हुयी है लेकिन राजनीतिक दलों ने पर्व-त्योहार पर लोगों को ‘ बधाइयां , शुभकामनाएं और दुआ’ देने के बहाने चुनाव प्रचार शुरु कर दिया है।

हरियाणा की सीमा समाप्त होते ही राजस्थान के अलवर जिले में प्रवेश करते ही सड़कों के किनारे बड़े -बड़ेे होर्डिंग, , पोस्टर और दीवार लेखन किये गयें हैं। इसके माध्यम से विभिन्न राजनीतिक दल लोगों को दीपावली और दशहरा की बधाई एवं शुभकामनाएं दे रहे हैं।

इन पर राजनीतिक दलों के चुनाव चिन्ह को प्रमुखता से उभारा गया है ताकि लोगों का ध्यान इस ओर आकर्षित हो सके। सबसे अधिक प्रचार राज्य में सत्तारुढ भारतीय जनता पार्टी की ओर से किया गया है । इसमें मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे के बड़े बड़े चित्र लगाये गये हैं। इसके अलावा भाजपा के कई स्थानीय नेताओं और संभावित उम्मीदवारों ने भी अपने अपने होर्डिंग लगाये हैं जिन पर उनके चित्र लगे हैं और पार्टी के चुनाव चिन्ह को दर्शाया गया है।

भाजपा के कुछ नेताओं की ओर से सड़क किनारे के मकानों पर दीवार लेखन भी कराया गया है। कांग्रेस की ओर से भी होर्डिंग लगाये गये हैं जिन पर स्थानीय नेताओं के चित्र लगे हैं और पार्टी के चुनाव चिन्ह को प्रदर्शित किया गया है। इसी प्रकार से बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेताओं की ओर से भी पोस्टर और प्रचार के दूसरे साधनों का इस्तेमाल किया गया है। बसपा प्रमुख मायावती ने हाल में राजस्थान में कांग्रेस से तालमेल किये बिना अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।