Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Election Commission convenes meeting of election officials and all observers - चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों और सभी पर्यवक्षकों की बैठक बुलायी - Sabguru News
होम Delhi चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों और सभी पर्यवक्षकों की बैठक बुलायी

चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों और सभी पर्यवक्षकों की बैठक बुलायी

0
चुनाव आयोग ने चुनाव अधिकारियों और सभी पर्यवक्षकों की बैठक बुलायी
Election Commission convenes meeting of election officials and all observers
Election Commission convenes meeting of election officials and all observers
Election Commission convenes meeting of election officials and all observers

नयी दिल्ली । चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा और चार राज्यों के विधानसभा चुनाव सफल ढ़ंग से सम्पन कराने के लिए राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारियों और सभी पर्यवेक्षकों की बैठक बुलाई है।

आयोग की इस बैठक में मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, अशोक लवासा और सुशील चंद्र के अलावा वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। आयोग के सूत्रों के अनुसार बैठक में सभी राज्यों में चुनावों की तैयारियों और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की जाएगी ताकि यह चुनाव शांतिपूर्ण और पारदर्शी ढ़ंग से संपन्न हो सके एवं किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न ना हो पाए।

सूत्रों का कहना है कि राज्यों के मुख्य चुनाव अधिकारी अपने प्रदेश में अब तक की गई सभी तैयारियों की जानकारी आयोग को देंगे और चुनाव को सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए आवश्यक संसाधनों एवं सहयोग की भी अपेक्षा आयोग से रखेंगे।

बैठक में जम्मू-कश्मीर में तनावपूर्ण स्थिति और नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों की गतिविधियों को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा तथा राज्यों एवं केंद्र के बीच बेहतर समन्वय पर जोर दिया जाएगा। इसके अलावा ईवीएम और वीवीपैट मशीन की सहज उपलब्धता और सुरक्षा पर भी ध्यान केंद्रित किया जाएगा।