नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने आंध्रप्रदेश और तेलंगना में चुनाव को देखते हुए दो बॉयोपिक फिल्मों उद्यम सिंघम और लक्ष्मी एनटीआर के प्रदर्शन पर रोक लगा दी है।
आयोग ने आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन को देखते हुए एनटीआर रामाराव की बॉयोपिक फ़िल्म और केसीआर के नाम से लोकप्रिय तेलांगना के मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव की बॉयोपिक फ़िल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाई है।
आयोग ने इन दोनों फिल्मों के निर्माताओं को भेजे गए अपने निर्देश पत्र में उन्हें इन फिल्मों का सार्वजनिक प्रदर्शन न करने का आदेश दिया है।
उद्यम सिंघम फ़िल्म राव के जीवन पर बनाई गई है जबकि लक्ष्मी एनटीआर फ़िल्म के माध्यम से आंध्रप्रदेश के मुख्य मंत्री एन चंद्रबाबू नायडू को चुनावी फायदा होने के आरोप लगाए गए हैं। गौरतलब है कि आयोग ने इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगा दी थी।