Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
चुनाव आयोग ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर दिया जोर - Sabguru News
होम India चुनाव आयोग ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर दिया जोर

चुनाव आयोग ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर दिया जोर

0
चुनाव आयोग ने बंगाल में निष्पक्ष चुनाव पर दिया जोर
Election Commission emphasizes on fair elections in Bengal
Election Commission emphasizes on fair elections in Bengal
Election Commission emphasizes on fair elections in Bengal

सिलीगुड़ी। चुनाव आयोग की पूर्ण पीठ ने बुधवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव निष्पक्ष कराने पर जोर देते हुए कहा है कि राज्य में चुनावों से पहले या उस दौरान किसी भी तरह की हिंसा अथवा अशांति को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील कुमार अरोड़ा की अध्यक्षता में पूर्ण बेंच ने कहा कि मतदान के दौरान सभी कोरोना मानकों और संवैधानिक दायित्व का पालन किया जाएगा। आयोग ने इस बात को सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया कि लोग सामाजिक दूरी का पालन करें, मॉस्क पहनें और मतदान केन्द्रों पर सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें।

उन्होंने जिला प्रशासन से पीपीई किटों की खरीद, मशीनरी और थर्मल स्कैनरों के इंतजाम के लिए भी कहा है ताकि मतदान केन्द्रों पर लोगों की समुचित जांच की जा सके। गौरतलब है कि राज्य में आठ चरणों में विधानसभा चुनाव कराए जा रहे हैं और पहला चरण 27 मार्च तथा आठवां और अंतिम चरण 27 अप्रैल को होगा। चुनाव परिणाम दो मई को घोषित किए जायेंगे।

अरोड़ा की अगुवाई में चुनाव आयोग के अधिकारी मुख्य सचिव अलाप्पान बंदोपाध्याय और पुलिस महानिदेशक नीरज नारायणन से भी मुलाकात की और राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा भी की। उन्होंने राज्य में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केन्द्रीय अर्द्धसैनिक बलों की तैनाती के निर्देश भी दिए।

उन्होंने राज्य के सभी जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों के साथ वर्चुअल बैठक भी की। आयोग ने राज्य में चार चुनाव पर्यवेक्षकों की कल तैनाती की थी।