नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र विधान परिषद की नौ सीटों के लिए होने वाले द्विवार्षिक उपचुनाव के वास्ते सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी।
चुनाव आयोग ने जनप्रतिनिधित्व कानून की धारा 23 और धारा 22 की उप धारा (1) के तहत यह अधिसूचना जारी करते हुए महाराष्ट्र विधान परिषद के प्रभारी सचिव राजेन्द्र भगत को रिटर्निंग ऑफिसर बनाया है।
आयोग के वरिष्ठ प्रधान सचिव वीरेंद्र कुमार की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस चुनाव के लिए दो व्यक्तियों को सहायक रिटर्निंग अफसर भी नियुक्त किया गया है इनमें विलास आठवले और सोमनाथ सनाप हैं जो महाराष्ट्र विधान परिषद के क्रमश उपसचिव और अवर सचिव है।
इन नौ सीटों के लिए मतदान 21 मई को होंगे। इन सदस्यों का कार्यकाल 24 मई को समाप्त हो रहा है। एक सदस्य ने गत वर्ष एक अक्टूबर को त्याग पत्र दे दिया था। नामंकन पत्रों को भरने की अंतिम तारीख 11 मई है।
यह भी पढें
राजस्थान में कोरोना संक्रमित की संख्या 3061 पहुंची, छह की मौत
अजमेर में चार नए कोरोना पाॅजिटिव, संख्या 172 पहुंची
लॉकडाउन में फंसे श्रमिकों के जाने का किराया खर्च उठाएगी राज्य सरकार : गहलोत
श्रमिक स्पेशल के यात्रियों से किराया वसूली कहीं काेई साजिश तो नहीं : रेलवे
मध्यप्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या 2942 हुयी, 165 की मौत, 856 स्वस्थ हुए
देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 43 हजार के करीब,1389 की मौत
गुजरात में 29 और मरे, 376 नये मामले, कुल संख्या 5800 के पार
देश में कोरोना संक्रमितों के ठीक होने की दर में निरंतर वृद्धि