Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
election Commission lifts Model Code of Conduct-लोकसभा चुनाव 2019 : आदर्श चुनाव आचार संहिता हटी - Sabguru News
होम Delhi लोकसभा चुनाव 2019 : आदर्श चुनाव आचार संहिता हटी

लोकसभा चुनाव 2019 : आदर्श चुनाव आचार संहिता हटी

0
लोकसभा चुनाव 2019 : आदर्श चुनाव आचार संहिता हटी
election Commission lifts Model Code of Conduct
election Commission lifts Model Code of Conduct

नई दिल्ली। 17वीं लोकसभा और चार राज्यों में विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा के मद्देनजर चुनाव से पहले लागू किए गए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान हटा लिए गए हैं।

चुनाव आयोग ने केबिनेट सचिव, राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों तथा निर्वाचन अधिकारियों को आज पत्र लिख कर यह जानकारी दी।

आयोग ने पत्र में लिखा है कि लोकसभा और चार राज्यों आन्ध्र प्रदेश, ओडिशा, सिक्किम और अरूााचल प्रदेश में विधान सभा चुनाव तथा कुछ उप चुनावों को देखते हुए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान लागू किए गए थे।

अब लोकसभा के साथ साथ अन्य चुनावों के परिणाम भी घोषित कर दिए गए हैं इसलिए आदर्श चुनाव आचार संहिता के प्रावधान तत्काल प्रभाव से हटा लिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि आदर्श चुनाव आचार संहिता 10 मार्च को लागू की गई थी। चुनावों के बाद गत 23 मई को मतगणना पश्चात परिणामों की घोषणा की गई थी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने शनिवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को सत्रहवीं लोकसभा के नवनिर्वाचित सदस्यों की सूची सौंप दी थी।