Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Election Commission may announce Lok Sabha election schedule in March first week-मार्च के पहले सप्ताह लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की संभावना - Sabguru News
होम Delhi मार्च के पहले सप्ताह लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की संभावना

मार्च के पहले सप्ताह लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की संभावना

0
मार्च के पहले सप्ताह लोकसभा चुनाव की तिथि घोषित किए जाने की संभावना

नई दिल्ली। देश में बढ़ती राजनीतिक सरगर्मियों के बीच चुनाव आयोग 17वीं लोकसभा के चुनाव की तिथियों की घोषणा मार्च के पहले सप्ताह में कर सकता है।

सूत्रों के मुताबिक महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और जम्मू कश्मीर में चुनाव तैयारियों की समीक्षा पूरी हो जाने के बाद चुनाव आयोग मार्च के पहले सप्ताह में लोकसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा कर सकता है।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा हमले के बाद वहां के राजनीतिक हालात को देखते हुए लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा चुनाव की संभावनाओं का पता लगाने के लिए उप चुनाव आयुक्त संदीप सक्सेना के नेतृत्व में पांच सदस्यीय दल चार मार्च को दो दिन के दौरे पर राज्य के दौरे पर जाएगा।

यह दल वहां राष्ट्रीय राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के अलावा प्रादेशिक दलों और पुलिस प्रशासन आदि से भी मुलाकात करेगा। जम्मू कश्मीर में पिछले वर्ष 21 दिसंबर से राष्ट्रपति शासन लागू है।

सूत्रों के मुताबिक चुनाव आयोग चुनावी तैयारियों पूरी किए जाने की प्रकिया में है और प्रदेश के चुनाव अधिकारियों के साथ बैठकें कर रहा है।

मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल तीन जून को समाप्त हो जाएगा जबकि आंध्र प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 18 जून, अरुणाचल प्रदेश विधानसभा का एक जून, ओडिशा विधानसभा का 11 जून और सिक्किम विधानसभा का कार्यकाल 27 मई को समाप्त होगा।