लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने चुनाव आयोग की मंशा पर सवाल उठाते हुये कहा कि बंगाल के घटनाक्रम पर पैनी नजर रखने वाले आयोग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कोई तवज्जो नहीं दे रहा है।
मायावती ने शुक्रवार को ट्वीट किया “ पीएम नरेन्द्र मोदी को वाराणसी में हर हाल में जितवाने की कोशिश में वहाँ के हर गली-कूचे व घर-घर में जो बाहरी लोगों के माध्यम से पहले लालच और फिर धमकी आदि दी जा रही है उससे वहाँ मतदान स्वतंत्र व निष्पक्ष कैसे हो पाएगा। चुनाव आयोग की, बंगाल की तरह, वाराणसी पर नजर क्यों नहीं है।”
इससे पहले बंगाल की घटना के लिये भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुये बसपा अध्यक्ष ने गुरूवार को ट्वीट किया था “ जबसे देश में लोकसभा आमचुनाव घोषित हुये हैं तबसे खासकर बंगाल में आयदिन कोई ना कोई खबर जरूर सुर्खियों में बनी रहती है जिसके लिए वहाँ पूरे तौर से बीजेपी व आरएसएस के लोग ही जिम्मेवार है।”
उन्होने कहा “ पीएम मोदी व इनके चेले के नेतृत्व में उनकी पूरी पार्टी व सरकार ने एक सोची-समझी रणनीति के तहत ममता सरकार को काफी लम्बे समय से टारगेट किया हुआ है तथा अब इस लोकसभा चुनाव में भी इनको षड्यन्त्र के तहत् टारगेट किया जा रहा है ताकि जनता का ध्यान अपनी कमियों व विफलताओं से बांट सकें।”
मायावती ने कहा “ उत्तर प्रदेश में भी बीजेपी व आरएसएस के लोगों ने, बंगाल जैसी स्थिति पैदा करने की पूरी-पूरी कोशिश की थी, लेकिन यहाँ हमारे बने गठबन्धन ने इनके इस षड्यन्त्र व मनसूबे को अभी तक भी पूरा नहीं होने दिया है और आखिरी चरण के वोट पड़ने तक भी हम इसे पूरा नहीं होने देंगे। ”