Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Election Commission seeks transcript of PM Modi's speech against Rajiv Gandhi-चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी - Sabguru News
होम Delhi चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी

चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी

0
चुनाव आयोग ने मोदी के राजीव गांधी संबंधी बयान की रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में चुनाव प्रचार के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को ‘भ्रष्टाचारी नम्बर एक’ कहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान के बारे में रिपोर्ट मंगा ली है और मामला अभी उसके पास विचाराधीन है।

आयोग ने उत्तरप्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी से मोदी के छह मई के भाषण के मूल पाठ की प्रति मांगी थी और उसे इस बारे में पूरी रिपोर्ट मिल गई है।

गौरतलब है कि कांग्रेस ने मोदी पर इस भाषण के जरिये आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया था। मोदी के इस बयान की तीखी प्रतिक्रिया हुई थी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी ने मोदी के बयान की तीखी आलोचना की थी।

दिवंगत प्रधानमंत्री राजीव गांधी का नाम बोफोर्स तोप सौदे के मामले में उछला था लेकिन सबूतों के अभाव में दिल्ली उच्च न्यायालय ने उन्हें बरी कर दिया था। मोदी ने अपना भाषण में गांधी को भ्रष्टाचारी नम्बर एक बताया था।