सबगुरु न्यूज-सिरोही। सिरोही पंचायत समिति के वार्ड संख्या 7 में आगामी 12 जून को प्रस्तावित पंचायत समिति के उपचुनावों के मध्यनजर जिला प्रशासन ने वहां पर डाली जा रही पानी की पाइपलाइन के काम को रुकवा दिया है।
जानकारी के अनुसार भाजपा के पदाधिकारी चुनाव प्रचार के लिए सिंदरथ में गए थे। वहां पर लोगों ने आरोप लगाया कि गांव में भाजपा नेताओं के घर तक तो नल कनेक्शन पहुंच गए हैं, लेकिन शेष कई इलाकों में कनेक्शन किए ही नहीं है। इसे लेकर ग्रामीणों के रोष को देखते हुए रविवार को वहां पर पानी का कनेक्शन करने के लिए पाइप पहुंचे।
इसकी सूचना ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को दी। इस पर निर्वाचन विभाग ने इस गांव में आचार संहिता लगी होने के कारण इस कार्य को रुकवा दिया। अब यह काम चुनाव परिणाम आने के बाद शुरू किया जाएगा। सिरोही निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी ने बताया कि उपचुनावो के कारण सिंदरथ और वार्ड संख्या 7 के सभी गांवों में आचार संहिता लगी हुई है। ऐसे में वहां कोई काम नहीं हो सकते हैं इसलिए यह काम रुकवाया है।