ढाका। बांग्लादेश के रंगामाती पहाड़ी जिले के बाघाइचारी उपजिला में गाड़ी पर हुई गोलीबारी में चुनाव अधिकारी समेत सात लोगों की मौत हो गई। यह घटना तब घटी जब चुनाव अधिकारी उपजिला से चुनाव कराकर वापस मुख्यालय जा रहे थे। इस हमले में करीब 20 लोगों के घायल होेने की खबर है।
पुलिस अधीक्षक एम अलामगीर कबीर के अनुसार मरने वालों में कांगलक मतदान केंद्र के सहायक पीठासीन अधिकारी एम आमिर हुसैन, किशालोय सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक और वीडीपी सदस्य एम अल-अमीन, बिलकिस, सोहेल और मिहिर कांती दत्ता शामिल हैं।
चुनाव अधिकारी जब चुनाव कराकर लौट रहे थे तभी अज्ञात हमलावरों ने नोयमिले क्षेत्र में करीब शाम छह बजे गाड़ी पर हमला बोल दिया। बांग्लादेश की सेना और बांग्लादेश के सीमा गार्ड के जवानों ने मोर्चा संभाला और स्थानीय लोगों की मदद से पीड़ितों कोे उपजिला स्वास्थ्य परिसर में लाया गया।