जयपुर। राजस्थान में जयपुर, जोधपुर एवं कोटा के छह नगर निगमों में महापौर का चुनाव दस नवंबर को होगा जिसके लिए चार नवंबर को लोक सूचना जारी की जाएगी।
राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त पीएस मेहरा ने बताया कि इन निगमों में गत 29 अक्टूबर एवं एक नवंबर को दो चरणों में पार्षदों के चुनाव के लिए मतदान के बाद महापौर पद के लिए चुनाव दस नवंबर को कराया जाएगा और इसके लिए चार नवंबर को लोकसूचना जारी की जाएगी। नामांकन पत्रों को प्रस्तुत करने की अन्तिम तिथि पांच नवंबर एवं नामांकन पत्रों की संवीक्षा छह नवंबर को होगी जबकि नाम वापसी की तिथि सात नवंबर तय की गई हैं।
मेहरा ने बताया कि इसके बाद सात नवंबर को ही चुनाव चिह्नों का आवंटन कर दिया जाएगा। महापौर पद के चुनाव के लिए मतदान दस नवंबर को सुबह 10 बजे से अपराह्न दो बजे तक होगा जबकि मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद कराई जाएगी।
उन्होंने बताया कि उपमहापौर का चुनाव 11 नवंबर कराया जाएगा। उपमहापौर के लिए बैठक सुबह 10 बजे, नामांकन पत्रों का प्रस्तुतीकरण सुबह 11 बजे तक, नामांकन पत्रों की संवीक्षा सुबह 11.30 बजे से, नाम वापसी अपराह्न दो बजे तक और मतदान यदि आवश्यक हुआ तो अपराह्न 2.30 बजे से शाम पांच बजे तक कराया जाएगा। मतगणना मतदान समाप्ति के तुरन्त बाद होगी।
उल्लेखनीय है कि इस बार जयपुर ग्रेटर, जयपुर हैरिटेज, जोधपुर उत्तर एवं दक्षिण तथा कोटा उत्तर एवं दक्षिण नगर निगमों में छह महापौर चुने जाएंगे जबकि इससे पहले इन तीनों जिलों में एक-एक निगम होने से तीन महापौर चुने जाते थे।