सबगुरु न्यूज़, ग्रेटर नोएडा: इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन बनाने वाली कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स ने आज Auto expo में स्मार्ट इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो पेश किया जिसकी कीमत 74,740 रुपये है| स्टार्टअप कंपनी सात करोड़ डॉलर निवेश कर हरियाणा में संयंत्र बना रही है जो जल्दी ही परिचालन में आ जाएगा| यह संयंत्र प्रति वर्ष 50 हजार इकाई बनाने में सक्षम होगा|कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं सह-संस्थापक प्रवीण खरब ने संवाददाताओं से यहां कहा, हम प्रति दिन 300 स्कूटर की उत्पादन क्षमता के साथ शुरुआत कर रहे हैं|
यह स्कूटर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस है, जिसकी मदद से इसे दूर से भी खोजा जा सकता है| जियो फेंसिंग फीचर इसे चोरी से सुरक्षा प्रदान करता है|इस स्कूटर में लिथियम आयन बैटरी है, जिसे पांच घंटे में पूरी तरह चार्ज किया जा सकता है| पूरी तरह चार्ज होने पर यह 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड से 80 किलोमीटर तक जाने में सक्षम है|इस स्कूटर में 100 प्रतिशत एलईडी लैंप, ट्विन डिस्क ब्रेक, पोर्टेबल वायरलेस बैटरी, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल और रिवर्स मोड समेत कई अन्य फीचर दिये गये हैं|
ऑटोमोबाइल से जुडी और अधिक खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आपको यह खबर अच्छी लगे तो SHARE जरुर कीजिये और FACEBOOK पर PAGE LIKE कीजिए, और खबरों के लिए पढते रहे Sabguru News और ख़ास VIDEO के लिए HOT NEWS UPDATE और वीडियो के लिए विजिट करे हमारा चैनल और सब्सक्राइब भी करे सबगुरु न्यूज़ वीडियो