Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Electric vehicle manufacturers will fully help companies says Gadkari - Sabguru News
होम Business Auto Mobile इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों की पूरी मदद करेंगे : गडकरी

इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों की पूरी मदद करेंगे : गडकरी

0
इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनियों की पूरी मदद करेंगे : गडकरी
Electric vehicle manufacturers will fully help companies says Gadkari
Electric vehicle manufacturers will fully help companies says Gadkari
Electric vehicle manufacturers will fully help companies says Gadkari

नई दिल्ली। केन्द्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को कहा कि सरकार पर्यावरण हितैषी इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने पर खास जोर दे रही है और इनके निर्माण में लगी कंपनियों को समुचित सहायता एवं सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी।

गडकरी ने यहां इटली के पियोजियो समूह की पियाजियो व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (पीवीपीएल) के नये इलेक्ट्रिक रेंज के तिपहिया वाहन आपे ई-सिटी को लाँच किये जाने के मौके पर कहा कि सरकार इथेनॉल, मीथेन, सीएनजी, हाइड्रोजन और इलेक्ट्रिक से चलने वाहनों को प्राथमिकता दे रही है। उन्होंने कहा कि बायो-फ्यूल से चलने वाले वाहनों के लिए बड़ी मात्रा में क्रूड आयल आयात करना पड़ता है जिस पर विदेशी मुद्रा के रूप में बहुत बड़ी रकम खर्च होती है। चालू वित्त वर्ष में कच्चे तेल का आयात 23.3 करोड़ टन तक पहुंच जाने का अनुमान है।

उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्माण बढ़ने से न केवल वायु एवं ध्वनि प्रदूषण रोकने में मदद मिलेगी बल्कि बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे। उन्होंने वाहन निर्माता कंपनियों से इलेक्ट्रिक वाहन ई-रिक्शा के उत्पादन पर जोर देते हुए कहा कि करीब एक कराेड़ लोग ई-रिक्शा का इस्तेमाल करते हैं और देश में इसका बहुत बड़ा बाजार है। केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि सरकार बायो इनर्जी को भी बढ़ावा दे रही है।

उन्होंने पियाजियो के इलेक्ट्रिक वाहनों के उत्पादन में अगुवाई करने पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि कंपनी को अपने प्रयास में बड़ी कामयाबी मिलेगी। वह कंपनी को इसके लिए अपने समर्थन का भरोसा दिलाते हैं।

पीवीपीएल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी डिएगो ग्रैफी ने इस अवसर पर कहा, “अापे एक ऐसा ब्रांड है जिसे 29 लाख से अधिक ग्राहकों का भरोसा प्राप्त है। ग्राहकों के जरूरतों के अनुरूप स्वैपेबल और फिक्सड बैटरी टेक्नॉलाॅजी के लिए सन मोबिलिटी के साथ साझेदारी से निर्मित किफायती आपे ई-सिटी देश में ग्राहकों को अच्छा अनुभव करायेगी।

उन्होंने कहा कि आपे ई-सिटी शून्य उत्सर्जन के साथ बिना शोर एवं वाइब्रेशन के साथ वाहन चालन का बेहतरीन अनुभव करायेगी। यह देश के लिए इसे नेक्स्ट जेनरेशन लास्ट माइल मोबिलिटी सॉल्यूशन बना रहा है। इसमें एडवांस्ड लि-आयल बैटरीज, ऑटोमेटिक गियर बॉक्स, सुरक्षा दरवाजे जैसी कई खूबियां हैं।