लखनऊ संशोधन विधेयक और निजीकरण के विरोध में देश भर के बिजली कर्मचारी और इंजीनियर कल दिल्ली में रैली निकालेंगे। अखिल भारतीय बिजली अभियंता महासंघ के अध्यक्ष शैलेन्द्र दुबे ने आज यहां बताया कि बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों की राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसीओईईई) के आह्वान पर दिल्ली की पार्लियामेंट स्ट्रीट में विशाल रैली आयोजित की गयी है जिसमें विभिन्न प्रांतों से लगभग एक लाख बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों के उपस्थित रहने की उम्मीद है |
उन्होने बताया कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल के जनविरोधी प्रतिगामी प्राविधानों का एनसीसीओईईई विरोध करता रहा है और इस सम्बन्ध में केंद्र सरकार को लिखित तौर पर कई बार दिया जा चुका है लेकिन संसद के बजट सत्र के दूसरे चरण में इस बिल को पारित कराने की कोशिश हो रही है जिससे बिजली कर्मचारियों और इंजीनियरों में भारी गुस्सा है।
एनसीसीओईईई ने प्रधानमंत्री को दो मार्च को पत्र भेजकर आंदोलन के कार्यक्रमों की सूचना दे दी थी | उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रिसिटी (अमेण्डमेंट ) बिल एवं निजीकरण के विरोध में तीन अप्रैल को दिल्ली में रैली कर केंद्र और राज्य सरकारों का ध्यानाकर्षण किया जाएगा |