जयपुर : जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का जनता की सुविधा के लिए एक नया प्रयास जी हां आपको कई बार बिजली से संबंधित समस्या होती है जिसमें की आप यह पाते हैं कि आपका मीटर जरूरत से ज्यादा तेज चल रहा है।
जिससे आप की बिजली ज्यादा आ रही है और आपका बिजली का बिल बहुत अधिक आ रहा है इसके चलते हैं जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में एक नया प्रयास किया है जिससे इस तरह की समस्याएं कम होने लगेंगी और अंततः समाप्त हो जाएंगे जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने इसके लिए समय-समय पर बिजली के मीटर की टेस्टिंग का शुरुआत किया है।
जिसमें आप के मीटर की जांच होगी और आप के मीटर पर कितना लोड पड़ रहा है आप के मीटर की चलने की गति क्या है, यह सभी चीजें एक रिपोर्ट के माध्यम से बाहर निकल के आएगी और यह रिपोर्ट ऑनलाइन अपडेट हो जाएंगी और जब भी आपको इस प्रकार की समस्या होती है तो आप बिजली विभाग में इसकी शिकायत करते हैं। तो वह आपकी मीटर की स्थिति का पता आपकी पिछली ली गई रिपोर्ट से अनुमानित कर लेंगे और आपकी समस्या का निवारण करने के लिए पूरी तरीके से तैयार होंगे कि आखिर आप के मीटर में समस्या किस प्रकार की है।
आपको यह बता देते हैं यह बिल्कुल आम जांच का एक हिस्सा है जो कि लोगों के हित के लिए ही है जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने जयपुर में इसका पूरा कार्यभार यादव मेजरमेंट नाम से एक कंपनी है उन्हें दिया है जिसके टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव समय-समय पर आपके बिजली के मीटर की टेस्टिंग करने के लिए उपस्थित होंगे।
किस प्रकार के उपकरण का होगा इस्तमाल
इनके पास इस प्रकार का पूरा उपकरण है जिससे कि आप के मीटर की पूरी जांच हो जाएगी और आप के मीटर पर कितना लोड है। आप के मीटर सामान्य रूप से चल रहा है या उसमें कोई असामान्य गतिविधि है इसका पता चलेगा।
बिजली के मीटर की जांच के लिए टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव कई प्रकार के उपकरणों का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से कुछ के नाम हम आपको बताते हैं। जिसमें पहला है :-
एक्वा चेक : एक्वा चेक का कार्य बिजली के मीटर की एक्यूरेसी चेक करने का होता है जिसमें की बिजली के मीटर की पूरी एक्यूरेसी पता चल जाती है जिसमें यह उपकरण कई अन्य उपकरणों से भी जुड़ा रहता है जिससे इसे पूरी रिपोर्ट की स्थिति जानने में मदद मिलती है।
CT Device : सि.टी डिवाइस इसकी मदद से आप के मीटर पर करंट टाइम पर कितना लोड है यह जानकारी प्राप्त होती है या सीधे तौर पर एक्वा चेक उपकरण से जुड़ा रहता है।
HHU : एच.एच.यू. यह उपकरण मीटर की पूरी जांच होने के बाद उसकी जो भी रिपोर्ट निकलती है उसे प्रिंट करके निकाल देता है जिसमें कि आपकी मीटर की पूरी स्थिति की जानकारी होती है इसके अलावा भी कहीं ऐसे उपकरण है जो कि टेस्ट है किसी को इस्तेमाल करते हैं।
जब आपके घर में या अप्पार्टमेन्ट में ऐसी जाँच हो तो घबराए नहीं
यदि आपके आसपास या अपने घर में इस प्रकार की जांच हो रही है तो घबराएं नहीं कई लोगों के मन में यह डर रहता है कि आखिर यह क्या चल रहा है इसके लिए आपको इन सभी उपकरणों की कुछ तस्वीरें हमने इस खबर में उपलब्ध कराई हैं जिससे आपको यह पता चलेगा कि आपको ऐसी स्थिति में घबराना नहीं है टेस्ट एक्जीक्यूटिव आप के मीटर में किसी प्रकार के छेड़छाड़ नहीं करते यह आप के फायदे के लिए ही हो रहा है जिससे शिकायतों की स्थिति को अच्छे से निदान करने का कदम उठाया जा सकेगा। अधिक जानकारी के लिए बने रहिए sabguru.com/18-22 पर।