झुंझुनूं। राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा है कि महंगाई राहत और फ्री बिजली की बात करने वाली राज्य की कांग्रेस सरकार जल्द ही बिजली उपभोक्ता को हाई वोल्टेज का करंट लगाने वाली है।
राठौड ने आज झूंझूनूं में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के तीनों बिजली निगमों ने बिजली नियामक बोर्ड को एप्लीकेशन देकर बिजली उपभोक्ताओं से 2600 करोड़ रूपए का भार डालने की तैयारी कर ली है।
अगर परमिशन मिल जाती है तो प्रति यूनिट बिजली 1.33 रूपए और महंगी होगी। उन्होंने कहा कि इस बार के बिलों में फ्यूल चार्ज के नाम पर सरकार ने 1476 करोड़ रूपए उपभोक्ताओं की जेब से निकाल लिए है।
राठौड ने कहा कि गहलोत सरकार के मंत्री बोल रहे है कि इस लाल डायरी में 500 करोड़ की ब्लेकमनी का हिसाब है। यदि सरकार इसको सार्वजनिक नहीं करेगी। तो यह लाल डायरी उनका पीछा नहीं छोड़ेगी।
राठौड़ ने कहा कि लाल डायरी में सरकार की कारगुजारियों का काला चिट्ठा होने की बात कहने पर गुढ़ा के साथ हुई विधानसभा में मारपीट इस बात को साबित करती है कि लाल डायरी राजस्थान की कांग्रेस सरकार के खिलाफ अंगार का काम करेगी।