इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा जिले में गुरुवार को एक यात्री वैन में सड़क किनारे पाेल से टकराने के बाद आग लगने के हृदयविदारक हादसे में कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई तथा छह अन्य झुलस गए।
मोटरवे पुलिस के प्रवक्ता साकिब वाहिद ने बताया कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब वैन 17 यात्रियों को लेकर फैसलाबाद से रावलपिंडी शहर की ओर जा रही थी। वाहन में तकनीकी खराबी आने या चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा होने की आशंका व्यक्त की जा रही है लेकिन पुलिस घटना के सही कारणों का पता लगाने के लिए जांच कर रही है।
जब वैन पोल से टकरायी तो इसका एकमात्र स्लाइडिंग दरवाजा जाम हो गया। इस बीच शार्ट सर्किट के कारण वाहन में लगी आग ने किसी भी यात्री को बाहर तक निकलने का मौका तक नहीं दिया जिसके कारण यह हृदयविदारक घटना घटी।
घायलों में दो महिलाओं और एक बच्चे को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में से अबतक पांच की पहचान की जा सकी है जबकि अन्य की पहचान की जा रही है।