सीहोर । मध्यप्रदेश के सीहोर जिला मुख्यालय के स्वास्थ्य विभाग के एक कर्मचारी ने वेतन नहीं मिलने पर आज जहरीला पदार्थ खा लिया जिसे गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। कर्मचारी जिला पंचायत में भृत्य के रुप में अटैच था और उसे पिछले तीन महीने से वेतन नहीं मिला था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह जिला पंचायत में भृत्य के रूप में कार्यरत देवनगर कॉलोनी निवासी दिनेश (40) ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर जहर खा लिया। वह मूलत: स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है, लेकिन पिछले कुछ माह से जिला पंचायत में अटैच था, उसे तीन माह से वेतन नहीं मिला था।
इसके कारण वह परेशान था। गंभीर अवस्था में दिनेश को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी जेब से चूहा मार दवाई भी मिली है। जिला अस्पताल में उपचार के बाद उसकी हालत सामान्य बताई गई है।