इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स 2019 के विनर्स की घोषणा हो चुकी है और साल 2018 की तरह इस बार भी एमी अवॉर्ड्स में ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ का ही दबदबा रहा। लॉस एंजलिस में आयोजित हुए अवॉर्ड्स में इस बार ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ को 32 कैटेगरी में नॉमिनेट किया था, जिसमें सीरीज ने कई अवॉर्ड अपने नाम किए। साल 2018 की तरह इस बार भी ‘गेम ऑफ थ्रोन्स’ ने बेस्ट ड्रामा सीरीज का अवॉर्ड जीता।
आपको बता दें कि ये एमी अवॉर्ड्स का 71वां संस्करण था। इस बार का एमी अवॉर्ड्स भारत के लिए खास था, क्योंकि भारत से अनुराग कश्यप की वेब सीरीज ‘सेक्रेड गेम्स’, ‘लस्ट स्टोरीज’ को नॉमिनेट किया गया था। वहीं राधिका आप्टे को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया था। हालांकि, अवॉर्ड्स पाने में भारत चूक गया।
एमी अवॉर्ड्स 2019 की विजेताओं की पूरी लिस्ट-
बेस्ट ड्रामा सीरीज: Game of thrones
बेस्ट कॉमेडी सीरीजः Fleabag
बेस्ट एक्टर ड्रामा सीरीज: Billy Porter, Pose
बेस्ट एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: जोडी कम ‘किलिंग इव’ के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर ड्रामा सीरीज: पीटर डिंकलेग ‘Game of Thrones’ के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस ड्रामा सीरीज: जूलिया गार्नर ‘ओजार्क’ के लिए
बेस्ट डायरेक्टर ड्रामा सीरीज- जासोन बेटमैन ‘ओजार्क’ के लिए
बेस्ट राइटर ड्रामा सीरीज- जीस आर्मस्ट्रॉन्ग ‘सक्सेशन’ के लिए
बेस्ट लीड एक्टर कॉमेडी सीरीज- Bill Hader ‘बेरी’ के लिए
बेस्ट लीड एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज- फोव वैलर- ब्रिज- ‘Fleabag’ के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर कॉमेडी सीरीज: Tony Shalhoub ‘द मारवेलस मिसेज मेसल’ के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस कॉमेडी सीरीज: एलेक्स बोरस्टीन ‘द मारवेलस मिसेज मेसल’ के लिए
बेस्ट डायरेक्ट कॉमेडी सीरीज: हैरी ब्रेडबीयर ‘एपिसोड- 1 Fleabag’ के लिए
बेस्ट राइटर कॉमेडी सीरीज: फोव वैलर- ब्रिज- ‘एपिसोड- 1 Fleabag’के लिए
बेस्ट टेलीविजन फिल्मः ‘Bandersnatch’
बेस्ट लिमिटेड सीरीजः ‘Chernobyl’
बेस्ट लीड एक्टर लिमिटेड सीरीजः Jharrel Jerome ‘वेन दे सी अस’ के लिए
बेस्ट लीड एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीजःMichelle Williams ‘फोस/वरडोन’ के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर लिमिटेड सीरीज/ फिल्म: Ben Whishaw (A Very English Scandal) के लिए
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लिमिटेड सीरीज/ फिल्म: Patricia Arquett ‘द एक्ट’ के लिए
बेस्ट डायरेक्टर लिमिटेड सीरीज/ फिल्म/ ड्रामैटिक स्पेशल: Johan Renck ‘Chernobyl’ के लिए
बेस्ट राइटर लिमिटेड सीरीज/ फिल्म/ ड्रामैटिक स्पेशल: Craig Mazin ‘Chernobyl’ के लिए
बेस्ट रियलिटी कॉम्पीटीशन सीरीज: RuPaul’s Drag Race’
बेस्ट वैरायटी टॉक सीरीज: ‘लास्ट वीक टुनाइट विथ जॉन ओलिवर’
बेस्ट वैरायटी स्कैच सीरीज: Saturday Night Live
बेस्ट राइटर वैरायटी सीरीज: ‘लास्ट वीक टुनाइट विथ जॉन ओलिवर’