Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
भारत-यूरोपीय वैश्विक सहयोग पर दिया जोर - Sabguru News
होम World Asia News भारत-यूरोपीय वैश्विक सहयोग पर दिया जोर

भारत-यूरोपीय वैश्विक सहयोग पर दिया जोर

0
भारत-यूरोपीय वैश्विक सहयोग पर दिया जोर
Emphasis placed on Indo-European global cooperation
Emphasis placed on Indo-European global cooperation
Emphasis placed on Indo-European global cooperation

नई दिल्ली। भारत और यूरोपीय संघ ने द्विपक्षीय आपसी व्यापार और निवेश बढ़ाने पर बल देते हुए कहा है कि कोविड-19 के बाद की स्थिति से निपटने के लिए व्यापक स्तर पर वैश्विक सहयोग जरूरी है।

केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार आयुक्त वाल्डिस डोंब्रोव्स्की की सह-अध्यक्षता में प्रथम उच्च स्तरीय बैठक कल देर शाम यहां आयोजित की गयी।

बैठक के दौरान मंत्रियों ने कोविड-19 युग के बाद वैश्विक सहयोग और एकजुटता के महत्व पर जोर दिया और द्विपक्षीय व्यापार और निवेश संबंधों को और मजबूत बनाने के लिए सहमति व्यक्त की। इसके लिए नियमित रूप से बैठक अायोजित की जाएंगी। इसका उद्देश्य इस कठिन समय में व्यापार को त्वरित सुविधा उपलब्ध कराना है।

दोनों पक्षों के बीच द्विपक्षीय व्यापार और निवेश सहयोग के मुद्दों की मेजबानी पर आम सहमति तक पहुंचने के उद्देश्य से अगले तीन महीनों के भीतर बैठक करने पर भी सहमति बनी। इसके लिए एक द्विपक्षीय नियामक संवाद, सहयोग की आगे की संभावनाओं का पता लगाने के लिए एक भारत-यूरोपीय संघ बहुपक्षीय वार्ता आदि पर जोर दिया गया।

बैठक में द्विपक्षीय व्यापार और निवेश समझौतों को फिर से शुरू करने के लिए, एक अंतरिम समझौते के साथ, शुरू करने के लिए नियमित बातचीत पर भी चर्चा की गई।

मंत्रियों में इस बात पर सहमति बनी कि नए सिरे से भारत-यूरोपीय संघ की वाणिज्यिक और आर्थिक साझेदारी के प्रति विश्वास और प्रतिबद्धता बहाल की जाएगी।