लखीसराय बिहार में पूर्व-मध्य रेलवे के किऊल-गया रेलखंड पर कुरौता स्टेशन के निकट आज पटरी पर एक भैंस के आने से ईएमयू का एक डिब्बा बेपटरी हो गया, जिससे इस रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित हो गया।
रेलवे के आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि कुरौता स्टेशन पर पहुंचने से पूर्व ट्रेन संख्या 63317 किऊल-गया ईएमयू सवारी गाड़ी धीमी रफ्तार से कुरौता स्टेशन पहुंचने ही वाली थी तभी एक भैंस पटरी पर आ गयी। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाई, जिससे ट्रेन का एक डिब्बा (कोच संख्या 188173) पटरी से उतर गया। हालांकि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इस घटना की वजह से कई ट्रेनों को जमालपुर में रोक रखा गया है।
सूत्रों ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही किऊल से रेल अधिकारियों और अभियंताओं का एक दल घटनास्थल पर पहुंच गया है। वहीं, दानापुर मंडल के प्रबंधक (डीआरएम) भी घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और इस रेलखंड पर यातायात बहाल करने का प्रयास युद्धस्तर पर चल रहा है।