Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
स्कूल की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण, मामला कलेक्टर तक पहुंचा - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer स्कूल की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण, मामला कलेक्टर तक पहुंचा

स्कूल की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण, मामला कलेक्टर तक पहुंचा

0
स्कूल की जमीन पर हो रहा अवैध निर्माण, मामला कलेक्टर तक पहुंचा

अजमेर। विजयनगर तहसील के गांव दौलतपुरा द्वितीय में स्कूल को खेल मैदान के लिए आवंटित पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण का मामला गुरुवार अजमेर कलेक्टर की चौखट पर आ पहुंचा।

सरपंच तथा ग्रामीणों ने कलक्टर को सौंपे ज्ञापन में बताया कि गांव के स्कूल में ही कार्यरत प्राध्यापक कैलाशचंद मेघवंशी अन्य अतिक्रमियों के साथ मिलकर जो कि अन्य भूमि खसरा नंबर 411 रकबा 10 बीघा भवन निर्माण खेल मैदान के लिए आरक्षित है। इस जगह पर प्रिंसिपल खुद अतिक्रमियों से कब्जा करवा रहा है।

इसके अलावा खसरा नंबर 1316 पर जो कि खेल मैदान के लिए आवंटित हुई थी इस पर भवन निर्माण कराया जा रहा है। खसरा नंबर 1316 की जगह के अलावा स्कूल के पास खेल मैदान के लिए कोई ओर जगह नहीं है। इस स्थान पर भवन निर्माण हो जाएगा तो बच्चों के खेलने के लिए कोई जमीन ही नहीं रहेगी साथ ही जमीन आवंटन का मकसद ही खत्म हो जाएगा।

ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने तथा मामले की जांच कराकर मौके पर चल रहे अवैध निर्माण को तत्काल प्रभाव से रोकने की मांग की जाती है। ज्ञापन देने वालों में सरपंच प्रभु सिंह, सुरेन्द्र, शकील काठात, रामा, गणपत सिंह, मोहनसिंह समेत बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।