Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Enforcement Directorate attaches Zakir Naik property worth Rs 16 crores-जाकिर नाइक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की - Sabguru News
होम Breaking जाकिर नाइक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

जाकिर नाइक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की

0
जाकिर नाइक मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने 16 करोड़ की संपत्ति कुर्क की
Enforcement Directorate attaches Zakir Naik property worth Rs 16 crores.
Enforcement Directorate attaches Zakir Naik property worth Rs 16 crores.

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय ने जाकिर नाइक मामले में धन शोधन रोकथाम कानून के तहत मुंबई और पुणे में 16 करोड़ 40 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की है।

इस मामले में राष्ट्रीय जाँच एजेंसी (एनआईए) ने मुख्य आरोपी जाकिर नाइक तथा अन्य के खिलाफ 26 अक्टूबर 2017 को आरोपपत्र दाखिल किया था। इसमें नाइक पर जानबूझकर हिंदुओं, ईसाइयों और गैर-वहाबी मुसलमानों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाया गया था।

एनआईए के आरोप पत्र के अनुसार इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन और हार्मनी मीडिया की भूमिका इस तरह के भड़काऊ भाषणों के प्रचार-प्रसार में सबसे ज्यादा रही है। आरोपी को इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन तथा अन्य अज्ञात स्रोतों से इस तरह के काम के लिए पैसे मिलते थे।

प्रवर्तन निदेशायल ने इससे पहले भी इस मामले में दो बार में 34 करोड़ नौ लाख रुपए की संपत्ति कुर्क की थी। जाँच के दौरान पता चला कि जाकिर नाइक ने अपने दुबई के खाते से प्रवासी भारतीयों के लिए विशेष रूप से खोले जाने वाले अपने एनआरई खातों के माध्यम से 49 करोड़ 29 लाख रुपए भारत में स्थानांतरित किए थे।

निदेशालय के बयान में कहा गया है कि इन पैसों का मूल स्रोत अज्ञात है तथा जाकिर नाइक ने इनमें से 17 करोड़ 65 लाख रुपए का इस्तेमाल एमके इंटरप्राइजेज के सलीम कोडिया, आफिया रियलटर्स के मुनफ वडगामा, पार्टनर इन पैसिफिक ऑरिएंट जेनेसिस के समीर खान तथा अन्य की परियोजनाओं में संपत्ति खरीदने में लगाई। उसने मुंबई में फातिमा हाइट्स, आफिया हाइट्स और भांडुप में एक अन्य परियोजना तथा पुणे में इन्ग्रेसिया में संपत्ति खरीदी।

धन के मूल स्रोत तथा संपत्तियों की वास्तविक मिलकियत छुपाने के लिए आरंभ में जाकिर नाइक के खाते से भुगतान किया गया और उसके बाद फिर पैसे उसके खाते में वापस कर दिए गए। ये पैसे उसकी पत्नी, बेटे और भतीजी के खातों में भेजे गए और फिर उन पैसों से संपत्ति खरीदी गई। निदेशालय ने इस मामले में अब तक 50 करोड़ 49 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।