माउंट मानगनुई। विकेटकीपर बीजे वाटलिंग (नाबाद 119) के शानदार शतक से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को 141 ओवर में छह विकेट पर 394 रन बनाकर पहली पारी में 41 रन की बढ़त हासिल कर ली।
वाटलिंग ने 298 गेंदों पर नाबाद 119 रन में 15 चौके लगाये हैं। उन्होंने कॉलिन डी ग्रैंडहोम (65) के साथ छठे विकेट के लिये 119 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। ग्रैंडहोम ने 108 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। वाटलिंग ने फिर मिशेल सेंटनर (नाबाद 31) के साथ सातवें विकेट की अविजित साझेदारी में 78 रन जोड़ दिये।
इससे पहले कप्तान केन विलियम्सन ने 51, रॉस टेलर ने 25 और हेनरी निकोल्स ने 41 रन बनाये। इंग्लैंड की ओर से सैम करेन और बेन स्टोक्स ने दो दो विकेट लिये।