Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने घर बैठे आनलाइन दी मिड टर्म परीक्षा  - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने घर बैठे आनलाइन दी मिड टर्म परीक्षा 

इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने घर बैठे आनलाइन दी मिड टर्म परीक्षा 

0
इंजीनियरिंग विद्यार्थियों ने घर बैठे आनलाइन दी मिड टर्म परीक्षा 

अजमेर। लॉकडाउन के चलते अजमेर के आर्यभट्ट कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड रिसर्च सेंटर ने विद्यार्थियों को ई-कंटेंट एवं ऑनलाइन क्लासेज देना पहले से ही प्रारंभ कर दिया था।

महाविद्यालय के विद्यार्थियों को गूगल क्लासरूम के माध्यम से ऑनलाइन पढाया जा रहा है इसी के साथ विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर के विद्यार्थियों की दूसरे मिड टर्म की परीक्षाओं को भी ऑनलाइन माध्यम से ही लिया गया।

संस्था के प्राचार्य डॉ एसके माथुर ने बताया कि इसके लिए सभी विद्यार्थियों को अलग अलग सीरियल नंबर दिए गए, परीक्षा के दौरान विद्यार्थियों को घर में कागज पर प्रश्नों के उत्तर लिखकर उसको मोबाइल से स्कैन करके गूगल क्लासरूम पर अपलोड किया गया।

आर्यभट्ट ग्रुप अजमेर के चेयरमैन डॉ. अमित शास्त्री ने बताया कि विश्वविद्यालय के दिशा निर्देशों के अनुसार सभी सेमेस्टर की मिड टर्म परीक्षाएं गूगल क्लासरूम के माध्यम से शुरू कर दी गई है। शिक्षकों द्वारा मूल्यांकन का कार्य समाप्त कर इन सभी परीक्षाओं के प्राप्तांक भी ऑनलाइन ही उपलब्ध करा दिए जाएंगे। इस मुश्किल परिस्थिति में पूरा महाविद्यालय परिवार हर तरह से विद्यार्थियों के साथ खड़ा है।