Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज - Sabguru News
होम Sports Cricket इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज

इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज

0
इंग्लैंड ने सुपर ओवर में न्यूजीलैंड को हराकर जीती सीरीज

ऑकलैंड। इंग्लैंड ने एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में न्यूजीलैंड को विवादास्पद सुपर ओवर में हराकर पहली बार खिताब जीता था लेकिन इस बार उसने न्यूजीलैंड को रविवार को खेले गए पांचवें और आखिरी टी-20 मैच में साफ़ सुथरे अंदाज में सुपर ओवर में पराजित कर पांच मैचों की सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली।

विश्व कप के फाइनल के विवादास्पद सुपर ओवर के बाद आईसीसी के उस नियम की कड़ी आलोचना हुई थी जिसमें सुपर ओवर भी टाई रहने के बाद बॉउंड्री काउंट का सहारा लिया गया था यानी जिस टीम ने अपनी निर्धारित पारी में ज्यादा बॉउंड्री मारी वह टीम विजेता बनी। इंग्लैंड ने इस आधार पर विश्व कप जीत लिया।

इस नियम की बाद में कड़ी आलोचना हुई जिसके चलते आईसीसी को सुपर ओवर का यह नियम बदलने के लिए मजबूर होना पड़ा। नए नियम के तहत अब सुपर ओवर भी टाई रहने पर सुपर ओवर दुबारा से खेला जाएगा।

वर्षा बाधित इस रोमांचक मुकाबले में ओवरों की संख्या 11 कर दी आई। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में पांच विकेट पर 146 बनाये। जवाब में इंग्लैंड की टीम भी निर्धारित 11 ओवरों में सात विकेट पर 146 रन ही बना सकी। इंग्लैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन बनाने थे और मुकाबला टाई हो गया।

इसके बाद सुपर ओवर में इंग्लैंड ने 17 रन बनाये जबकि न्यूजीलैंड की टीम 8 रन ही बना सकी। इंग्लैंड ने इस तरह सुपर ओवर में विश्व कप जैसी स्थिति नहीं बनने दी और मैच जीत लिया।

इंग्लैंड ने सीरीज में पहले, चौथे और पांचवें मैच में जीत दर्ज की है,जबकि न्यूजीलैंड ने दूसरा और तीसरा मैच जीता। इंग्लैंड के जॉनी बेयरस्टो को मैन ऑफ द मैच और न्यूजीलैंड के मिशेल सेंटनर को मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

न्यूजीलैंड की पारी में मार्टिन गुप्टिल के 20 गेंदों पर तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 50 और कोलिन मुनरो के 21 गेंदों पर दो चौकों और चार छक्कों की मदद से बनाए गए 46 रन बनाये। टिम सिफर्ट ने 16 गेंदों पर एक चौके और पांच छक्कों के दम पर 39 रनों का योगदान दिया। इंग्लैंड तरफ से सैम करेन, टॉम करेन, आदिल राशिद और शाकिब महमूद ने एक-एक विकेट लिया।