ग्रॉस आइल । जॉनी बेयरस्टो(68 रन) की अर्धशतकीय पारी और मध्यम तेज़ गेंदबाज़ टॉम करेन(36 रन पर चार विकेट) की दमदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले ट्वंटी 20 मुकाबले में चार विकेट से शानदार जीत दर्ज कर ली है।
इंग्लैंड ने यहां सेंट लुसिया स्टेडियम में टाॅस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और वेस्टइंडीज़ ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 160 रन बनाये। इसके जवाब में इंग्लैंड ने 18.5 ओवर में छह विकेट पर 161 रन बनाकर जीत अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ तीन मैचों की सीरीज़ में इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।
मेहमान टीम की जीत में अहम भूमिका बेयरस्टो ने निभाई और मैन ऑफ द मैच भी बने, उन्होंने 40 गेंदों में नौ चौके और दो छक्के लगाकर 68 रन की अर्धशतकीय पारी खेली, जो उनका ट्वंटी 20 में तीसरा अर्धशतक भी है। बेयरस्टो को मैच के 12वें ओवर में ऑफ स्पिनर एश्ले नर्स की गेंद पर कार्लाेस ब्रेथवेट ने बाउंड्री पर लपका। बेयरस्टो अपनी टीम के लिये टॉप स्कोरर रहे जबकि जो डेन्ले ने 30 रन की पारी खेली। उन्होंने सैम बिलिंग के साथ 50 रन की साझेदारी की और टीम की जीत को सुनिश्चित किया।
इससे पहले वेस्टइंडीज़ की पारी में निकोलस पूरन ने 37 गेंदों में 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली जबकि उसके अनुभवी बल्लेबाज़ क्रिस गेल, शाई होप सस्ते में आउट हो गये। इंग्लैंड के लिये करेन ने चार ओवर में 36 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट निकाले जबकि क्रिस जार्डन को दो विकेट मिले।