ब्रिस्टल। इंग्लैंड के शानदार बल्लेबाज और कप्तान इयोन मॉर्गन पर पाकिस्तान के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले के दौरान धीमी ओवर गति के चलते एक मैच का प्रतिबंध लगाया गया है तथा 40 फीसदी मैच फीस बतौर जुर्माना भी काटी गयी है।
इंग्लैंड ने तय समय की सीमा को पार करते हुए दो ओवर डाले जिसके वजह से कप्तान मॉर्गन की 40 और टीम के अन्य खिलाड़ियों की 20 फीसदी मैच फीस जुर्माने के तौर पर काटी गई हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की आचार संहिता 2.22.1 के अनुसार एक ओवर देरी के लिए टीम के खिलाड़ियों को 10 तथा कप्तान को मैच फीस का 20 फीसदी जुर्माना देना होता है।
टीम ने तय समय को पार करते हुए दो ओवर डाले थे इसलिए खिलाड़ियों पर 20 और कप्तान पर 40 फीसदी जुर्माना लगाया गया है। मोर्गन पर इससे पहले बारबाडोस में वेस्ट इंडीज के खिलाफ भी धीमे ओवर रेट के लिए जुर्माना लगाया गया था।
इसके अलावा इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो पर भी आउट होने के बाद विकेटों पर बल्ला मारने पर आईसीसी ने लेवल 1 आचार संहिता का उल्लघंन करने पर उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड के खिलाफ एक अंक जोड़ दिया है।