नॉटिंघम । जैसन रॉय (114) के शानदार शतक और बेन स्टोक्स के नाबाद 71 रन की बदौलत विश्व कप के मेजबान इंग्लैंड ने पाकिस्तान को चौथे वनडे में शुक्रवार को तीन विकेट से मात देकर पांच मैचों की सीरीज में 3-0 की अपराजेय बढ़त बना ली।
इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए 30 मई से अपनी मेजबानी में होने वाले विश्व कप में खुद को एक मजबूत दावेदार के रूप में पेश किया है।
मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बाबर आजम के 115 रनों से निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट पर 340 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड ने 49.3 ओवर में सात विकेट पर 341 रन बनाकर मैच जीत लिया। इससे पहले तीसरे वनडे मुकाबले में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान के 358 के मजबूत स्कोर का पीछा करते हुये मात्र 44.5 ओवर में ही चार विकेट पर 359 रन बनाकर मैच जीत लिया था।
सलामी बल्लेबाज जैसन रॉय ने 89 गेंदों पर 11 चौकों और चार छक्कों की मदद से 114 बना कर टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दिया। उनकी मैच विजयी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।
पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा करते हुए जैसन रॉय ने जेम्स विंस के साथ 13.3 ओवरों में 94 की साझेदारी की। विंस ने जैसन का साथ निभाते हुए 43 रन बनाये। जो रुट ने 41 गेंदों में 36, बेन स्टोक्स ने 64 गेंदों पर 71, टॉम करेन ने 31, जो डेनली ने 17 और आदिल राशिद ने 12 रन बनाये जबकि मोईन अली और कप्तान जोस बटलर अपना खाता नहीं खोल सके। पाकिस्तान की तरफ से इमाद वसीम और मोहम्मद हुसैन ने दो-दाे तथा जुनैद खान, हसन अली और शोएब मालिक ने एक-एक विकेट लिया।
पाकिस्तान की पारी में बाबर आज़म ने 112 गेंदों पर 13 चौकों और एक छक्के की मदद से 115 रन लगाए। मोहम्मद हफीज ने भी 55 गेंदों पर 59 रनों की पारी खेली। फखर जमान ने 57, और शोएब मलिक ने 41 रन की पारी खेली। आसिफ अली ने 17, इमाद वसीम ने 12 और कप्तान सरफ़राज़ अहमद ने 21 रन बनाये।
इंग्लैंड की तरफ से टॉम करेन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 75 रन देकर चार विकेट लिए जबकि मार्क वुड ने दो और जोफ्रा आर्चर ने एक विकेट लिया। पांच मैचों की सीरीज में इंग्लैंड 3-0 की अपराजेय बढ़त ले चुका है और आखिरी वनडे में विश्व कप के मद्देनज़र वह अपनी बैंच स्ट्रेंथ को आज़माना चाहेगा।