Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
England former captain and fast bowler bob willis dies from cancer - Sabguru News
होम Sports Cricket इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन से क्रिकेट जगत शोक में डूबा

इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन से क्रिकेट जगत शोक में डूबा

0
इस दिग्गज खिलाड़ी के निधन से क्रिकेट जगत शोक में डूबा
England former captain and fast bowler bob willis dies from cancer
England former captain and fast bowler bob willis dies from cancer
England former captain and fast bowler bob willis dies from cancer

स्पोर्ट्स डेस्क। हाल ही में एक दिग्गज खिलाड़ी का निधन हो गया जिसकी वजह से क्रिकेट जगत को बड़ा दुःख पहुंचा है। इंग्लैंड के पूर्व महान तेज गेंदबाज बॉब विलिस का 70 की उम्र में बुधवार को निधन हो गया। उन्हें थायराइड कैंसर था। बॉब विलिस को साल 1981 के एशेज सीरीज में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए याद किया जाता है।

30 मई 1949 को इंग्लैंड के संडरलैंड में जन्मे विलिस ने अपने करियर की शुरुआत 1970-71 के एशेज दौरे से की थी।साल 1981 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट में जब इयान बॉथम ने काउंटर अटैक पारी खेलते हुए 149 नॉट आउट की पारी खेली थी, जिसके बाद विलिस ने 43 रन देकर 8 विकेट लिए थे। उनके इस शानदार प्रदर्शन के दमपर इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से मात दी थी।

बता दें, विलिस ने अपने करियर में 90 टेस्ट मैचों में 325 विकेट लिए थे। इसके अलावा उन्होंने 64 वनडे मैच भी खेले जिसमें उन्होंने 80 विकेट हासिल किए। प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 308 मैचों में में बॉब विलिस ने 899 विकेट लिए थे। यही नहीं साल 1978 में उन्हें विजडन क्रिकेटर ऑफ द इयर के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया था।

दर्द में रचा था इतिहास
6 फुट 6 इंच लंबे बॉब विलिस जब दौड़ते थे तो बल्लेबाजों के पसीने छूट जाते। थे। वह क्रिकेट जगत में लंबी दौड़ लगाकर गेंदबाजी करने के लिए मशहूर थे। 1975 में विलिस के दोनों घुटनों का ऑपरेशन हुआ। लेकिन इसके बावजूद वह शानदार प्रदर्शन करते रहे। इस दौरान ही उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (8 विकेट) अपना सर्वश्रेष्ठ आंकड़ा दर्ज करा दिया। उन्होंने ये प्रदर्शन घुटनों के दर्द के बीच कर दिखाया था।