Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
#Ashes2019 : फेक फील्डिंग का शिकार हुए स्टीव स्मिथ, VIDEO - Sabguru News
होम Sports Cricket #Ashes2019 : फेक फील्डिंग का शिकार हुए स्टीव स्मिथ, VIDEO

#Ashes2019 : फेक फील्डिंग का शिकार हुए स्टीव स्मिथ, VIDEO

0
#Ashes2019 : फेक फील्डिंग का शिकार हुए स्टीव स्मिथ, VIDEO
england-keeper-jonny-bairstow-fake-fielding-for-steve-smith
england-keeper-jonny-bairstow-fake-fielding-for-steve-smith
england-keeper-jonny-bairstow-fake-fielding-for-steve-smith

स्पोर्ट्स डेस्क एशेज सीरीज का 5वां और अंतिम टेस्ट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच द ओवल मैदान पर खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 225 रन बनाये। वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रहे स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर से अर्धशतक लगाया। इस एशेज में उनका लगातार 10वां अर्धशतक है। लेकिन वह इस मैच में फेक फील्डिंग का शिकार हो गए।

इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरेस्टो ने स्मिथ का ध्यान भंग करने के लिए फेक फील्डिंग की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। आप देख सकते है कि स्मिथ जब दूसरे रन के लिए दौड़ रहे होते है तो जॉनी बेयरेस्टो स्टंप के पीछे खड़े होकर थ्रो को पकड़ने के लिए तैयार हो रहे थे। लेकिन थ्रो नॉन स्ट्रीक के खिलाड़ी की तरफ जाता है। लेकिन स्टीव स्मिथ इसका अंदाजा नहीं होता और वो डाइव मार देते है।

बेयरस्टो की इस हरकत से स्टीव स्मिथ के चेहरे पर भी स्माइल आ जाती है, लेकिन ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज एंड्रयू टाई इससे प्रभावित नहीं हुए। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, क्या यह फेक फील्डिंग नहीं है।

बता दें, इंग्लैंड ने पहली पारी में 294 रन बनाए और दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर 225 रन बनाकर आउट हो गया। स्टीव स्मिथ 80 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के 9 रन बनाए थे।

england-keeper-jonny-bairstow-fake-fielding-for-steve-smith